यदि आप नए साल के जश्न में नाइट पार्टी की प्लानिंग कर रहे है तो जरा ठहरिए. बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए गए है.
आदेश के मुताबिक 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. ये आदेश दिल्ली और मुंबई के लिए अभी जारी किए गए है.
दिल्ली में जारी आदेश के मुताबिक इस दौरान पब्लिक प्लेस पर 5 लोगों से ज्यादा भीड़ इकठ्ठी नहीं हो सकती. इतना ही नहीं किसी को भी नए साल के किसी भी जश्न और सेलिब्रेशन या प्रोग्राम की पब्लिक प्लेस पर करने की इजाजत नहीं होगी.
वहीं इस आदेश के बाद राजधानी रायपुर के लोगों के दिलों की धड़कने भी बढ़ गई है, कि कही राज्य सरकार नाइट कर्फ्यू का आदेश यहां के लिए जारी न करें.
लेकिन अभी ऐसी कोई भी सूचना कर्फ्यू लगने की नहीं आ रही है, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ भी कह पाना अभी संभव नहीं है.