राजधानी से सबसे बड़ी खबर आ रही है. आक्रोशित भीड़ ने मुख्यमंत्री के काफिले की कार पर हमला बोल दिया. भीड़ ने सीएम के काफिले में शामिल कार के शीशे चकनाचूर कर दिए. इसके बाद अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही विपक्ष कानून-व्यवस्था के मसले पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार पर हमलावर है.

राजधानी पटना में आक्रोशित भीड़ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले की कार पर हमला बोल दिया. हालांकि, घटना के समय केवल सीएम की कार का काफिला गुजर रहा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस समय काफिले की किसी कार में मौजूद नहीं थे. बताया जाता है कि घटना पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी मोड़ के पास की है. इस घटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वाहनों के काफिले में शामिल कुछ कार के शीशे टूट गए हैं. जानकारी के मुताबिक रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड में चलने वाले वाहनों पर पथराव किया गया. लोगों ने वाहनों पर लाठी-डंडों से भी वार कर शीशे तोड़ दिए. संयोग था कि जिस समय मुख्यमंत्री के कारकेड में चलने वाली गाड़ियों पर हमला हुआ, उस वक्त नीतीश कुमार इस काफिले की किसी भी कार में मौजूद नहीं थे.

इसे भी पढ़ें – ‘योगी का सिर कलम करने वाले को 2 करोड़ का ईनाम’, मुख्यमंत्री को फिर मिली जान से मारने की धमकी, अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन

पटना-गया मार्ग पर गौरीचक के सोहागी गांव में भीड़ के हमले में सीएम के काफिले की 3-4 गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं. घटना शाम की है. सुरक्षाकर्मी जो मुख्यमंत्री की सुरक्षा का हिस्सा हैं, वे उस समय काफिले में मौजूद थे जब यह घटना हुई. यह काफिला सोमवार को सीएम के दौरे के लिए एडवांस पार्टी के तौर पर गया जा रहा था. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 अगस्त को गया में निर्माणाधीन रबर डैम का निरीक्षण करने जाने वाले हैं. जिले में सूखे की स्थिति को लेकर भी सीएम नीतीश कुमार एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक