रायपुर. सरकार में आने से पहले चुनाव के दौरान कांग्रेस ने चिटफंड कंपनी के पीड़ितों को राहत दिलाने का वादा किया था. अपने इस वादे पर अमल करते हुए भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार कल चिटफंड में पैसे डूबाने वाले निवेशकों को 2 करोड़ 36 लाख रुपए वापस करेगी.

पिछले कुछ महीनों से इसकी प्रक्रिया पूरे प्रदेश में शुरू हुई थी. जिसके तहत गृह मंत्रालय से निवेशकों का ब्यौरा एकत्र करने के निर्देश दिए गए थे. पूरे प्रदेश में ठगी का शिकार हुए लोगों का आवेदन लिया जा रहा था.

हालांकि निवेशकों को ये उम्मीद नहीं थी कि इस बार भी फार्म जमा होने के बाद उन्हें पैसे मिलेंगे. लेकिन कांग्रेस सरकार ने अपने वादे के मुताबिक चिटफंड में फंसे लोगों के पैसे वापस करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है.

23 नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव जिले के चिटफण्ड कंपनियों के निवेशकों को 2 करोड़ 36 लाख रूपए की राशि वापस करेंगे.