सुशील खरे, रतलाम। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का कहना कि चुनाव के रणनीतिकार प्रशांत किशोर का मध्यप्रदेश में अगामी चुनाव को लेकर कोई भूमिका तय नहीं है। अगर वे कांग्रेस में आएंगे तो प्रदेश के साथ पूरे देश को लाभ मिलेगा। हमने तो छह महीने पहले ही यह तैयारी शुरू कर दी है। अब राजनीति का ट्रेड बदल गया है जब-तक गांव के बूथ मजबूत नहीं होंगे तब-तक बीजेपी से मुकाबला नहीं कर सकते। कांग्रेस का जोर ग्रामीण स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर है।
बता दें कि इस समय पीके (प्रशांत किशोर) की कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ में रोज मुलाकातें हो रही है। इस वजह से उनकी कांग्रेस में आने की अटकलें तेज हो गई है। वहीं रतलाम आये कमलनाथ का कहना था उनको लेकर प्रदेश में कोई भूमिका तय नहीं है। कमलनाथ का कहना है कि इस समय प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी ज्यादा बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर सरकार लोगों के घर पर बुलडोजर चल रही है। उन्होंने कहा कि 6 महीने में सब पता चल जाएगा क्या सही और क्या गलत है।
प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में आयोजित जन आक्रोश सभा को संबोधित करने आए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सभा के पहले एक प्रेसवार्ता ली। प्रेसवार्ता में उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान के बारे में कहा कि ये 16 साल से इन्वेस्टर सम्मिट मीट ही कर रहे हैं जिसका कोई फायदा प्रदेश को नहीं हुआ। प्रदेश की पहचान माफिया और बुलडोजर से हो रही है।
बीजेपी द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ योजना को बंद करने के आरोप के संबंध में कहा कि तीर्थ दर्शन योजना को हमने बंद नहीं किया था। हम धार्मिक कार्यो में ज्यादा दिखावा नहीं करते थे। यह यात्रा भाजपा नेताओं के लिए हैं। हमने 15 माह की सरकार में सबसे ज्यादा गौशाला बनवाई एवं प्रदेश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया है। कहा कि कमलनाथ की आदत धर्म का प्रसार प्रचार करने की नहीं है।
इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का कमालः एक ऐसी कार बनाई , जो रेसिंग कॉम्पिटिशन में 110 कारों को देगी टक्कर
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें