
Wrestlers Protest in Delhi Latest News: दिल्ली पुलिस ने पहलवानों से छेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार को सभी 7 फरियादी पहलवानों के बयान दर्ज किए हैं. ये बयान उनके वकील की मौजूदगी में नई दिल्ली जिले में दर्ज किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि अब जल्द ही डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के बयान दर्ज किए जाएंगे.
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों की सभी मांगें मान ली हैं. अब उनसे अनुरोध है कि निष्पक्ष जांच की अनुमति दें, तभी दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि सरकार ने दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों की सभी जायज मांगों को मान लिया है. दिल्ली पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है. दोषियों पर कार्रवाई करेंगे, इसलिए पहलवानों को हड़ताल खत्म करनी चाहिए.
‘कमेटी बनाई गई है’
उन्होंने कहा कि जहां तक खिलाड़ियों की मांगों की बात है तो मैं कहूंगा कि उनकी मांग निष्पक्ष चुनाव की थी, उसके लिए तैयारी की जा रही है. कमेटी गठित करने की मांग की थी. वह कमेटी भी बना दी गई है. निष्पक्ष जांच की मांग थी, वो भी दिल्ली पुलिस कर रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने भी अपना फैसला सुनाया है. मेरी गुजारिश है कि जो भी खिलाड़ी वहां विरोध कर रहे हैं, उसकी निष्पक्ष जांच हो। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करेगी.
पहलवान 23 अप्रैल से प्रदर्शन कर रहे
गौरतलब हो कि पहलवानों ने 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं. पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करने के आदेश की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की थी.
दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि इस याचिका का मकसद बृजभूषण शरण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करना था. अब पंजीकृत है। ऐसे में हम याचिका को बंद कर रहे हैं.

- नक्सल प्रभावित गांव में सोलर परियोजना घोटाला: ग्रामीणों ने विकास कार्यों के नाम पर लाखों की हेराफेरी का लगाया आरोप, कहा- फर्जी दस्तावेजों से हुआ भुगतान, प्रशासन मौन!
- लुधियाना : बहुमंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत, एक की तलाश जारी
- Parliament Budget Session 2025: लोकसभा की कार्यवाही स्थगित…सदन में विपक्ष का वॉकआउट
- EOW की बड़ी कार्रवाईः PWD के एसडीओ 25 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों घर से गिरफ्तार, कार्रवाई जारी
- भूपेश बघेल के साथ बेटे चैतन्य के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी की सामने आई वजह, शराब सिंडिकेट के साथ मिला ‘संबंध’!…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक