-
राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा और अगला लोकसभा चुनाव इनकी देखरेख में होगा
-
ओम प्रकाश रावत शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त
नई दिल्ली. चुनाव आयोग में सबसे वरिष्ठ निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया. ओम प्रकाश रावत शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं. अरोड़ा को मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनाए जाने के बारे में विधि मंत्रालय मंगलवार को ही अधिसूचना जारी कर चुका है. राजस्थान में सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा और अगले साल लोकसभा आम चुनाव अब इनकी देखरेख में होंगे.
बतौर चुनाव आयुक्त अरोड़ा की नियुक्ति 31 अगस्त, 2017 को हुई थी. अरोड़ा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1980 बैच के राजस्थान कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. वे राजस्थान में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जैसे पदों पर रहने के अलावा केंद्र सरकार में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं.
सुनील अरोड़ा का करियर
- सुनील अरोड़ा साल 1980 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी है.
- उन्होंने वित्त, कपड़ा एवं योजना आयोग जैसे मंत्रालयों एवं विभागों में भी विभिन्न पदों पर सेवाएं दी हैं.
- वह साल 1999-2002 के दौरान नागरिक विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर काम कर चुके हैं.
- वे पांच साल तक इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) भी रहे हैं, इसमें दो साल तक वह अतिरिक्त प्रभार में थे जबकि तीन साल तक उनके पास कंपनी का पूर्णकालिक प्रभार था.
- वे राजस्थान में धौलपुर, अलवर, नागौर और जोधपुर जैसे जिलों में तैनात रह चुके हैं.
- वे वर्ष 1993-1998 के दौरान मुख्यमंत्री के सचिव पद पर थे.
- वे वर्ष 2005-2008 के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव थे.
- उन्होंने राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क, उद्योग एवं निवेश विभागों में भी अपनी सेवाएं दी हैं.