Air India Privatization: Tata Sons अब Air India की नई मालिक होगी. कंपनी ने 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इस सरकारी एयरलाइंस को खरीद लिया औश्र इस रेस में SpiceJet के अजय सिंह को पीछे छोड़ दिया. इसी के साथ अब Tata Sons के पास देश में 3 एयरलाइंस होंगी.

‘नए महाराजा’ का ऐलान

सरकार शुक्रवार को Air India के ‘नए महाराजा’ के नाम का खुलासा कर सकती है. पीआईबी की खबर के मुताबिक सरकार के विनिवेश कार्यक्रम की जिम्मेदारी देखने वाले विभाग DIPAM और नागर विमानन मंत्रालय के सचिव शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा कर सकते हैं.

पिछले हफ्ते आई थी ये खबर

बीते सप्ताह एअर इंडिया 68 साल बाद वापस Tata Group के पास लौट सकती है. लेकिन DIPAM के सचिव की ओर से आधिकारिक ट्वीट में इस खबर का खंडन किया गया था. बाद में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने दुबई में एक कान्फ्रेंस में उचित समय आने पर एअर इंडिया के नए मालिक का नाम घोषित करने की बात कही थी.

Tata से जुड़ा है Air India का इतिहास

Air India की शुरुआत 1932 में टाटा ग्रुप ने ही की थी. जे. आर. डी. टाटा (JRD Tata) जो खुद एक कुशल पायलट थे, उन्होंने Tata Airlines के रूप में इसे शुरू किया था. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद भारत से सामान्य हवाई सेवा की शुरुआत हुई और तब Air India को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बना दिया गया. वर्ष 1947 में देश की आज़ादी के बाद एक राष्ट्रीय एयरलाइंस की जरूरत महसूस हुई और भारत सरकार ने Air India में 49% हिस्सेदारी अधिग्रहण कर ली.

इसके बाद 1953 में भारत सरकार ने एयर कॉरपोरेशन एक्ट पास किया और सरकार ने Tata Group से इस कंपनी में बहुलांश हिस्सेदारी खरीद ली. इस तरह Air India पूरी तरह से एक सरकारी कंपनी बन गई.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus