शैलेन्द्र पाठक. बिलासपुर. प्री में फेल 39 परीक्षार्थियों को पीएससी के मेंस एक्जाम में बैठने की अनुमति मिल गई है. कल से ही मेंस की एक्जाम शुरू हो रही है. हाईकोर्ट ने आज ऐतिहासिक और बड़ा फैसला दिया है. 39 ऐसे परीक्षार्थियों को मेंस एक्जाम में बैठने की अनुमति मिली है जिनका प्री रिजल्ट क्लियर नहीं हुआ था. दरअसल इन सभी परीक्षार्थियों ने प्रीलिम्स के 28 सवालों को चैलेंज किया था.
दावा-आपत्ति करने वाले इन अभ्यर्थियों में कई अभ्यर्थी ऐसे भी थे, जो महज 1- 2 नंबरों से प्री क्लियर नहीं कर सके थे. लंबे समय से ये विद्यार्थी संघर्षरत थे. सभी विद्यार्थी आयोग के द्वारा उनके दावा आपत्ति दूर कर उन्हें मेंस में बैठने की अनुमति का प्रतीक्षा कर रहे थे.
हाईकोर्ट ने इन सभी अभ्यर्थियों को कल से होने जा रहे मेंस परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है. हालाँकि इस मामले पर कोर्ट ने कोई कंडीशन या शर्त तो नहीं रखा है, इस बात की फ़िलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है.