अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के दुघर्टनाग्रस्त होने की खबरें रोज आ रही है। इसी कड़ी में तेज रफ्तार दो ट्रकों में आमने सामने सीधी भिड़ंत हो गई जिससे दोनों ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन के परखच्चे उड़ गए।

जानकारी के अनुसार बुरहानपुर से चावल लोडकर शहडोल आ रहा था एक ट्रक, वहीं दूसरी ओर शहडोल से एसबेस्डर शीट लेकर बुढ़ार जा रहे ट्रक में आमने सामने भिंड़त हो गई। घटना नेशनल हाइवे बाइपास सोहागपुर थाना अंतर्गत मेडिकल कॉलेज चांपा ग्राम की बताई गई।

इरमान खान, खंडवा। शिवराज मामा द्वारा गुंडा-बदमाशों के खिलाफ बुलडोजर अभियान के बाद उनके हौसले बुलंद है। बेखौफ बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी बाइक को आग के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार अंजनी टॉकीज के पास घर के बाहर खड़ी तीन मोटरसाइकिलों में बदमाशों ने आग लगा दी जिससे बाइक जलकर खाक हो गई। घटना पदम नगर थाना क्षेत्र की बताई गई है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus