जयपुर. जयपुर मेट्रो के टाइम टेबल में आंशिक बदलाव किया गया है। यह टाइम टेबल केवल शनिवार के लिए लागू रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार मानसरोवर और बड़ी चौपड़ स्थित मेट्रो स्टेशनों से अब ट्रेन सुबह एक घंटे पहले, जबकि रात में एक घंटा देरी तक चलेगी। ये बदलाव आज से 20 मार्च तक के लिए किया है। जेएमआरसी के इस निर्णय से अब मेट्रो के डेली 178 के जगह 190 फेरे लगेंगे।

इसलिए बढ़ाए जा रहे फेेरे
जयपुर मेट्रो के दोनों ही स्टेशनों से सुबह की पहली ट्रेन अब सुबह 6:20 के बजाए 5:20 बजे चलेगी, जबकि रात में आखिरी ट्रेन 9:20 के बजाए 10:20 पर चलेगी। फेरे बढ़ाने के पीछे आगामी दिनों में कई प्रतियोगी परीक्षाएं होने से उनमें आने वाले स्टूडेंट्स की सुविधा और आगामी दिनों में गर्मियों का सीजन शुरू होने की स्थिति को देखते हुए ये बदलाव किया है।

एक मिनट का होता है स्टॉपेज
जयपुर में मेट्रो ट्रेन का संचालन हर 10 मिनट के अंतराल में होता है। इस दौरान बीच में 9 अलग-अलग स्टेशनों पर एक-एक मिनट का स्टॉपेज देती है। मानसरोवर से चलने वाली ट्रेन 35 मिनट के अंदर आखिरी स्टेशन बड़ी चौपड़ पर यात्रियों को पहुंचा देती है।