रायपुर। सीबीआई ने जो चार्जशीट कोर्ट में पेश की है उसके बारे में सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता कैलाश मोरारका को सीबीआई ने मुख्य आरोपी बनाया है। चार्जशीट के मुताबिक मुख्य आरोपी मोरारका ने 75 लाख 98 हज़ार में हाई प्रोफाइल मंत्री राजेश मूणत की फ़र्ज़ी सेक्स सीडी बनवाई। इस खेल में कई लोग शामिल थे। लेकिन सीबीआई ने मुख्य रूप से तीन लोगों को इसका आरोपी माना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो लोगो को मुरारका ने 75 लाख 98 सीडी बनाने के लिए दिए थे। मुरारका ने मुख्य रूप से इस काम का ज़िम्मा विजय पंड्या को सौंपा। उसे 75 लाख रुपये मुरारका ने दिए, और पंड्या के सहपाठी मानस साहू को 98 हजार रुपया दिए थे.
दोनों आरोपी कैलाश मुरारका और विजय पंड्या सोमवार को कोर्ट में पेश नही हुए। सीबीआई इनके वारंट की तामील नही करवा पाई थी।
सूत्रों ने बताया कि चार्जशीट में सीबीआई ने लिखा है कि मामले का तीसरा आरोपी भी सीडी बनाने के गोरखधंधे में शामिल है। कैलाश मोरारका ने इस तीसरे आरोपी मानक साहू को 98 हजार रुपये का भुगतान किया था। सीबीआई के मुताबिक ये भुगतान भी सीडी बनाने के सम्बंध में हुआ था।
इस मामले में कोर्ट ने चार्जशीट पेश कर दी है। सूत्रों के मुताबिक चार्जशीट में कई ऐसे लोगो को गवाह बनाया गया है जो सीडी बनाने के गोरखधंधे में शामिल थे। इस मामले में कोर्ट में कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को उनके द्वारा ज़मानत न लिए जाने के फैसले के बाद जेल भेज दिया। जबकि व्यापारी विजय भाटिया और पत्रकार विनोद वर्मा को ज़मानत दे दी। इस मामले की अगली सुनवाई 8 अक्टूबर को है। इस मामले एक उद्योगपति समेत कई पत्रकार हैं जिन्हें गवाहों की लिस्ट में रखा गया है, गवाहो की लिस्ट में लगभग 100 नाम हैं, जिनमे एक उद्योगपति समेत कई पत्रकार शामिल हैं।
वही इस मामले को लेकर कांग्रेस मंगलवार से प्रदेशव्यापी जेलभरो आंदोलन शुरू करने जा रही है।