नई दिल्ली- कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव रोकने देश भर में लागू लाॅकडाउन के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का निर्णय लिया है. वहीं सीबीएसई ने तय किया है कि कक्षा नौवीं और 11 वीं के छात्रों को स्कूलों के आंतरिक आंकलन के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा.

कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लाॅकडाउन चल रहा है. इन हालातों के मद्देनजर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने सीबीएसई में कई अहम बदलाव करने का सुझाव दिया था. उन्होंने ट्वीट कर सीबीएसई को सलाह दी थी. केंद्रीय मंत्री के सुझाव के बाद सीबीएसई ने कक्षा एक से आठवीं तक के सभी बच्चों को जनरल प्रमोशन देने का निर्णय लिया.

पढ़िए सीबीएसई की जारी की गई प्रेस रिलीज