नासिर बेलिम,उज्जैन। शहर में कॉलेज स्तर की पढ़ाई को लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज ने बड़ा फैसला लेते हुए फस्र्ट सेमेस्टर की पढ़ाई को ऑनलाइन करने के आदेश जारी कर दिये हैं। अब सोमवार यानी 10 जनवरी से फस्र्ट सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाएगी। कोरोना संक्रमण के चलते शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जेके श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं। ऑनलाइन क्लासेस के बारे में उन्होंने नोटिस में बताया कि अगले आदेश तक पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाएगी।

वहीं शासकीय इंजीनयरिंग कॉलेज कैम्पस में रह रहे छात्र-छात्राओं को होस्टल खाली करने के लिए भी कहा है। सभी छात्र-छात्राओं को 15 जनवरी के पहले तक होस्टल खाली करने के निर्देश दिये हैं। होस्टल में अभी 100 के लगभग छात्र छात्राएं रह रहे है जो आसपास के जिलों से पढ़ाई करने आए हुए उन्हें घर जाने को कहा गया है। कालेज के प्राचार्य ने अपने नोटिस में बताया कि बीटेक, एमई, एमटेक के प्रथम सेमेस्टर के टेस्ट पूर्व निर्धारित समय पर ऑनलाइन ही कराए जाएंगे।

Read More :जाको राखे साइयां, मार सके न कोयः भोपाल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान Train के नीचे आया बुजुर्ग, देखिए किस तरह बची जान

वहीं विक्रम विश्वविद्यायल को अभी उच्च शिक्षा से जुड़े कालेजों के छात्र छात्राओं की परीक्षा को लेकर निर्णय करने के लिये शासन के आदेश का इंतजार है, जबकि भोपाल की तीन यूनिवर्सिटी में कोरोना के मामले सामने आए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus