न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। जिले के राजेन्द्रग्राम क्षेत्रांतर्गत माहौर गांव में शनिवार को हुए 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म और हत्या (12th class student murdered after rape in Anuppur) मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। घटनास्थल की जांच करने के बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी युवक यशवंत मरावी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के पहले नाबालिग को जबरदस्ती यौन उत्तेजना वाली दवा (sexual arousal drug) खिलाई थी।

उसके बाद अनाचार किया था। जिसके बाद नाबालिग की मौत हो गई थी। वहीं फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एडीजी शहडोल जोन ने इनाम घोषित किया। 

शहडोल संभाग एडीजी डीसी सागर ने बताया कि माहौर गांव में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म से पहले आरोपी ने जबरदस्ती यौन उत्तेजना वाली दवा खिलाई थी। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया था। दुष्कर्म में नाबालिग को अंदरूनी चोटें आई थी। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। आरोपी को पकड़ने के लिए 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

जानिए क्या है पूरा मामला 

बता दें कि शनिवार को माहौर गांव में नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी। आरोपी 12वीं छात्रा के साथ दुष्कर्म कर गंभीर अवस्था में खेत में फेंककर आरोपी फरार हो गया था। वारदात में गंभीर रूप से घायल नाबालिग की मौत हो गई थी। दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्रा के शव के साथ परिजनों ने रविवार को राजेन्द्रग्राम थाने का घेराव किया था।