राकेश चतुर्वेदी भोपाल। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग मामले में Lalluram.com ने सबसे बड़ा खुलासा किया है. मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में ड्रग्स पार्टी में भोपाल के इनपुट पर NCB ने रेड डाली थी. भोपाल के इनफॉर्मर ने Lalluram.com को पार्टी में ड्रग्स होने की बात बताई थी. Lalluram.com पर देखिए कैसे हुआ रेव पार्टी का भांडाफोड़….

दरअसल, 1 अक्टूबर को रात 9 बजे भोपाल के इन्फॉर्मर ने NCB के एक जासूस किरण गोस्वामी को रेव पार्टी में ड्रग्स होने की पहली जानकारी दी थी. जिसका नाम नीरज यादव है. नीरज ने यह रेव पार्टी की जानकारी ड्रग्स मामले में सरकारी गवाह बने मनीष भानूशाली को भी दी थी.

रेव पार्टी में मौजूद जासूस मनीष भानूशाली ने NCB को भेजे हुए फुटेज

इसे भी पढ़ेः शाहरुख के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी पर साध्वी प्रज्ञा का बड़ा बयान, कहा- अब भारत में सिर्फ देशभक्त रहेंगे

बता दें कि NCB ने भानुशाली और किरण गोस्वामी को ग्राहक बनाकर रेव पार्टी का टिकट दिलाया था. दोनों ने क्रूज में ड्रग की डिमांड की तो वहां उपलब्ध होने की बात कही गई थी. क्रूज में ड्रग का कन्फर्म होते ही NCB ने रेड डाल दी.

Lalluram.com के पास इन्फॉर्मेशन देने की जानकारी मौजूद है. नीरज यादव ने व्हाट्सएप पर ड्रग होने की जानकारी दी थी. नीरज लगातार भानुशाली और किरण गोस्वामी के साथ ऑनलाइन संपर्क में था.

गौरतलब है कि एनसीबी को मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज पर रेव पार्टी को लेकर बड़ी टिप मिली थी. जिसके बाद टीम ने पूरी तैयारी के साथ ऑपरेशन किया था, जिसमें NCB की टीम ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था.

जासूस और NCB के बीच की चैटिंग

इसे भी पढ़ेः कमलनाथ ने सीएम पर साधा निशाना, कहा- चुनाव की झूठी घोषणाओं को छोड़, जनहित मुद्दों पर भी दीजिए ध्यान