कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। कांग्रेस को 2018 के विधानसभा चुनाव में दलित वोटरों की बदौलत ही ग्वालियर चंबल अंचल में 33 साल बाद ऐतिहासिक कामयाबी हासिल हुई थी. यही वजह है 2023 में भी ग्वालियर चंबल अंचल के दलित वोटरों पर कांग्रेस की नजर है. दलित वोटरों को रिझाने के लिए 5 फरवरी को कांग्रेस ग्वालियर में रविदास जयंती पर बड़ा आयोजन करने जा रही है.

पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ खुद ग्वालियर में रविदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं. जिसमें कमलनाथ सहित कई दिग्गज कांग्रेसी जुटेंगे. कमलनाथ के कार्यक्रम को कामयाब बनाने की तैयारियों में कांग्रेसी जुट गए हैं. कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का दावा है कि कांग्रेस पार्टी दलितों की सच्ची हितैषी पार्टी है. वहीं बीजेपी कई गुटों में बट गई है. जिसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा और 2023 में कांग्रेस की सत्ता में वापसी होगी.

ऐतिहासिक किले में दे दना दन: लड़के ने लड़की को लात-घूसे और थप्पड़ों से जमकर पीटा, VIRAL VIDEO आया सामने

2018 में दलित वोटरों की नाराजगी के चलते अंचल में बीजेपी 7 सीटों पर सिमट गई थी. वहीं कांग्रेस ने 34 में 26 सीटें जीती थी. मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी थी, लेकिन 2020 में सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद तख्तापलट हो गया. कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन को वापस हासिल करने के लिए ग्वालियर चंबल अंचल में दलित मतदाताओं को रिझाने के लिए संत रविदास की जयंती पर बड़ा आयोजन कर रही है. उधर भाजपा ने कांग्रेस के कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए कहा कि दलितों की सबसे विरोधी पार्टी कांग्रेस है, जबकि भाजपा ने दलितों को सम्मान देने का काम किया है.

चर्चा में अनोखी शादी का कार्ड: कांग्रेस नेता ने बेटी की शादी के लिए छपवाए नारों से भरा Wedding Card, संविधान बचाने दिलाया जाएगा संकल्प

ग्वालियर चंबल अंचल में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सीटों के लिहाज से 50-50 पर है. अंचल की 34 में से 17 सीटें बीजेपी और 17 सीटें कांग्रेस के पास है. 2023 में जो भी ग्वालियर चंबल अंचल में बढ़त हासिल करेगा. मध्य प्रदेश में सत्ता उसी की बनेगी. यही वजह है कि ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलित मतदाताओं को रिझाने के लिए जोर लगा रही है.

  • रविदास जयंती पर पीसीसी चीफ कमलनाथ भी बड़े कार्यक्रम में होंगे शामिल
  • BJP के गढ़ों में पूर्व CM कमलनाथ के सेंधमारी जारी
  • 5 फरवरी को मुरैना दौरे पर रहेंगे कमलनाथ
  • सुबह 10:45 बजे मुरैना में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे
  • दोपहर 12:15 ग्वालियर में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे
  • दोपहर 3:30 बजे संत रविदास जयंती कार्यक्रम दशहरा मैदान थाटीपुर मुरार ग्वालियर
  • शाम 5:00 बजे ग्वालियर में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus