AFGHANISTAN BLAST : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को बड़ा धमाका हुआ. तालिबान के एक प्रवक्ता द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक काबुल के सेराही अलाउद्दीन इलाके में सुन्नी मस्जिद में एक भयंकर विस्फोट हुआ. इस हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हुई है. वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें: रिश्वतखोरी का LIVE VIDEO: घूस लेते महिला पटवारी का VIDEO वायरल, इधर नकली सोने के साथ 3 ठग गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, काबुल के पीडी 6 में शुक्रवार को हुए विस्फोट में करीब 20 लोग मारे गए या घायल हुए हैं. अफगानी गृह मंत्रालय के मुताबिक विस्फोट एक मस्जिद में हुआ.

इसे भी पढ़ें: रिश्वतखोरी का LIVE VIDEO: घूस लेते महिला पटवारी का VIDEO वायरल, इधर नकली सोने के साथ 3 ठग गिरफ्तार

स्थानीय लोगों के मुताबिक रमजान के आखिरी शुक्रवार को नमाज अदा करने के लिए सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए थे. इस वजह से मस्जिद खचाखच भरी हुई थी. इसके चलते घायलों और मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है.

इसे भी पढ़ें : सऊदी अरब पहुंचने पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का अपने ही हमवतनों ने किया इस तरह स्वागत, पूरी दुनिया में हो रही है जगहंसाई…

विस्फोट से इमारतें हिली

जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद तालिबान सुरक्षाकर्मियों ने क्षेत्र को घेर लिया है. उन्होंने कहा कि विस्फोट के स्रोत का पता नहीं चल पाया है और किसी ने भी अभी तक विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. स्थानीय लोगों के मुताबिक धमाका इतना भयंकर था कि मस्जिद के आसपास की इमारतें हिल गईं.