दिल्ली. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से दुनिया भर में हर तरफ चीजें महंगी और सस्ती हो रही हैं. शेयर बाजारों में भी बड़े बदलाव देखें जा रहे हैं. भारतीय बाजार भी बिकवाली के इस ट्रेंड से अछूते नहीं हैं और लगातार नुकसान का सामना कर रहे हैं. इस सप्ताह के पहले दिन जैसे ही बाजार ओपन हुआ और सेंसेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिला.

BSE Sensex और NSE Nifty एक और बड़ी गिरावट की ओर बढ़ गए. टाटा मोटर्स का शेयर आज 400 रुपए से नीचे खुला और करीब 5.5 फीसदी की गिरावट के साथ 395 रुपए पर कारोबार कर रहा था. BSE Sensex शुरुआती कारोबार में 1600 अंक से अधिक गिर गया जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 400 अंक से अधिक गिरावट आई.

इसे भी पढ़ें – माफ करें … होली से पहले रद्द हुई 34 ट्रेन, आपकी प्लानिंग पर तो नहीं हो रहा असर … 

प्री-ओपन से ही लग रहा था कि आज फिर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 11 सौ अंक से कुछ ज्यादा गिरा हुआ था. जैसे ही बाजार ओपन हुआ, यह उम्मीद से ज्यादा यानी 12 सौ अंक से ज्यादा की गिरावट में चला गया. कुछ ही मिनटों में इसकी गिरावट करीब 1,450 अंक तक की हो गई. बाद में इसने मामूली रिकवरी की और सुबह के 9:20 बजे सेंसेक्स करीब 1,375 अंक गिरकर 53 हजार अंक से भी नीचे आ चुका था. इसी तरह NSE Nifty करीब 400 अंक गिरकर 15,850 अंक के आस-पास ट्रेड कर रहा था.

वहीं, इससे पहले पिछले सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भी घरेलू बाजार में गिरावट रही थी. शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 769 अंक (1.4 फीसदी) गिरकर 54,333 अंक पर रहा था. निफ्टी भी 1.53 फीसदी गिरकर 16,245 अंक पर बंद हुआ था. गुरुवार को दिन का कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 366.22 अंक (0.66 फीसदी) के नुकसान में रहा और 55,102.68 अंक पर बंद हुआ था. एनएसई का निफ्टी भी 107.90 अंक (0.65 फीसदी) गिरकर 16,498.05 अंक पर बंद हुआ था.

इसे भी पढ़ें – अश्विन ने इस दिग्गज खिलाड़ी का तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी …

बुधवार को भी बाजार में गिरावट आई थी. बुधवार को एक समय 1000 अंक से भी ज्यादा गिरने के बाद सेंसेक्स अंतत: 778.38 अंक (1.38 फीसदी) के नुकसान के साथ 55,468.90 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 187.95 अंक (1.12 फीसदी) के नुकसान के साथ 16,605.95 अंक पर बंद हुआ था. मंगलवार को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बाजार में कारोबार नहीं हुआ था, जबकि सोमवार को भारी उथल-पुथल के बाद बाजार में मामूली तेजी दर्ज की गई थी.

इन शेयरों में तेजी

दूसरी ओर मेटल और एनर्जी सेक्टर के कुछ शेयरों में तेजी दिख रही है. Coal India, ONGC, Tata Steel और Hindalco में 2.5 फीसदी तक तेजी आई है. निफ्टी बैंक (Nifty Bank), ऑटो (Auto) और रियलिटी (Realty) इंडेक्सेज में चार फीसदी तक गिरावट आई है. निफ्टी आईटी (Nifty IT) में 1.6 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है. केवल निफ्टी मेटल्स (Nifty Metals) में ही मामूली तेजी दिख रही है.