जबलपुर। मध्य प्रदेश में धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर एक ऐसा ही मामला जबलपुर से सामने आया, जहां किसानों के नाम पर करोड़ों का लोन लेकर आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने किसानों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हॉस्पिटल में भर्ती कैदी की मौतः बाथरूम में फांसी लगाकर दे दी जान, रेप के केस में बंद था आरोपी
दरअसल, मामला पनागर थाना क्षेत्र का है। जहां से किसानों के नाम पर करोड़ों रुपए के लोन फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। ठगों ने पहले किसानों को खेती-किसानी के लिए कर्ज दिलाने का झांसा दिया। फिर वेयर हाउस में खड़े कर किसानों की फोटो खिंचवाई गई। पनागर स्थित एक निजी बैंक शाखा में उनका खाता खुलवाया। फिर आरोपियों ने बड़ी ही चालाकी से वेयर का माल किसानों का बताकर लोन लिया।
पांचवें दिन भी कूनो नहीं लौटा चीता: श्योपुर की ‘होटल पाम’ के पास आया नजर, लोगों में दहशत
किसानों ने पनागर के सफदर और राजन राजपूत पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। किसानों के नाम पर 3 करोड़ का लोन पास करवाकर जीएनटी नाम की कंपनी में सारी रकम को ट्रांसफर लिया गया। वहीं 9 किसान तब हैरान रह गए जब उनके पास बैंक से लाखों रुपए के कर्ज चुकाने का नोटिस पहुंचा। तब जा कर किसानों को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद पीड़ित किसानों ने मामले की शिकायत पनागर थाने में की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक