भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के अध्यक्ष बलवीर सिंह राजेवाल और सहयोगी किसान संगठनों के समर्थन से 5 अगस्त को गुरुद्वारा अंब साहिब मोहाली में किसानों और श्रमिकों की बड़ी सभा हो रही है।

भारती किसान यूनियन राजेवाल और समर्थक दल केंद्र-पंजाब सरकार से पंजाबी प्रांत की पानी की समस्या और कृषि श्रमिकों की कर्ज माफी जैसी उचित मांगों को हल करने की मांग करेंगे।

सभा में शिरकत करने को लेकर विचार-विमर्श कर किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से कॉरपोरेट घरानों का 2 हजार 900 करोड़ का कर्ज माफ कर दिया गया है।

पंजाब सरकार को जल्द पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों और मजदूरों को मुआवजा देना चाहिए। बारिश में गिरे मकानों के मालिकों को मुआवजा भी दिया जाएगा। इसके अलावा खेतिहर मजदूरों की अन्य कठिनाइयों का भी स्थायी समाधान करने की मांग की जाएगी।

Big gathering of farmers and laborers in Mohali tomorrow