प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। किसानों के हित में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कवर्धा स्थित तहसील और एसडीएम कार्यालय परिसर में प्रदेश के पहले “बलराम सदन” का लोकार्पण किया। यह सदन विशेष रूप से उन किसानों के लिए बनाया गया है, जो सरकारी कामकाज के सिलसिले में तहसील या एसडीएम कार्यालय पहुंचते हैं और जिन्हें रुकने या ठहरने की आवश्यकता होती है।

बलराम सदन में किसानों के लिए टीवी एवं मूलभूत सुविधाओं से युक्त व्यवस्था की गई है, जिससे उन्हें असुविधा न हो और वे आराम से अपने कार्य संपन्न कर सकें। इस पहल को किसानों की बेहतरी की दिशा में एक बड़ी शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पहली बार कवर्धा से इस अनोखी पहल की शुरुआत की गई है। आगे चलकर प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के बलराम सदन स्थापित किए जाएंगे, ताकि किसानों को हर जगह यह सुविधा मिल सके।