चंडीगढ़। दुर्गा पूजा और दिवाली से पहले पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है. चन्नी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में जो फैसला लिया है, उससे 3 लाख लोगों को बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने वित्त विभाग को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, चालू वित्तीय वर्ष में तीन लाख से अधिक पेंशनर्स को 1 जुलाई से 1887 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि के साथ संशोधित पेंशन की अदायगी करने के आदेश दिए.

यूपी के सीतापुर पहुंचे राहुल गांधी, पंजाब के CM चन्नी भी साथ

 

मुख्यमंत्री कायार्लय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री चन्नी ने इससे संबंधित फाइल पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए. इसी दौरान सीएम ने लीव इनकैशमेंट और ग्रेच्यूटी समेत सेवामुक्त लाभ देने की भी मंजूरी दे दी है, जिससे किश्तों में अदायगी करने के पहले फैसले के बजाय अब छटे वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक, एक जनवरी, 2016 से 30 जून, 2021 के बीच सेवामुक्त हुए लगभग 42,600 पेंशनर्स को 915 करोड़ रुपए की अदायगी एक बार ही कर दी जाएगी.

रेलवे कर्मचारियों को दिवाली तोहफा: नवरात्रि से पहले केंद्र सरकार ने इतने दिन के बोनस देने का किया ऐलान, 11.56 लाख रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

 

सरकार के इस फैसले से चालू वित्तीय वर्ष में राज्य के खजाने पर कुल 2,802 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी संशोधित पेंशन 1 जुलाई से पेंशनर्स को एकमुश्त अदा की जाएगी.

PM Modi Distributed Adhikar Abhilekh’ Card to Beneficiaries Of SVAMITVA scheme