राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रक्षा बंधन से पहले बहनों को बड़ी सौगात दी है। मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घोषणा की कि- सावन माह में प्रत्येक लाडली बहन के खाते में आने वाली एक तारीख को 250 रुपए अंतरित किए जाएंगे। इसी के साथ जनप्रतिनिधि लाडली बहनों से राखी भी बंधवाएंगे।

लुटेरी दुल्हनः पति को भाई बताकर 2 लाख में राजस्थान के युवक से कर ली शादी, ऐसे खुला राज

बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा भारतीय संस्कृति में सावन माह का विशेष महत्व है। सावन माह में प्रत्येक लाडली बहन के खाते में आने वाली एक तारीख को ढाई सौ रुपए अंतरित किए जाएंगे। यह राशि प्रतिमाह जारी होने वाली 1250 रुपए की राशि से अलग होगी। लाडली बहनों को प्रतिमाह जारी होने वाले 1250 रुपए पूर्वानुसार उनके खाते में जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जनप्रतिनिधियों से रक्षाबंधन के पर्व पर सावन माह में अपने-अपने क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाने का आव्हान भी किया है।

‘इन निकम्मों की वजह से हमारा काम भी खत्म हो गया’: धीरे धीरे बोल कोई सुन न ले! बजट के बीच बीजेपी ने जारी किया कांग्रेस मीडिया सेंटर का वीडियो

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m