नई दिल्ली। दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भाजपा की एक बड़ी बैठक चल रही है। बैठक में प्रधघानमंत्री नरेन्द्र मोदी बैठक में बीजेपी के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सहित अन्य पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य भी मौजूद हैं। लॉक डाउन के बाद और कोरोना काल में हो रही भाजपा की इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।

इस बैठक को इस लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है जब तीनों कृषि कानून के विरोध में पिछले तीन महीने से दिल्ली की सीमा पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है और इसी साल 5 राज्यों पश्चिम बंगाल, आसाम, केरल, तमिलनाडू और पुडूचेरी में चुनाव भी होना है। किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है औऱ निशाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। ऐसे में इन राज्यों में पार्टी की क्या रणनीति होगी इस पर चर्चा होगी।

नहीं पहुंचे अमित शाह

भाजपा की इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के चाणक्य कहलाने वाले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद नहीं हैं। उनकी गैर मौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या शाह नाराजगी की वजह से बैठक में शामिल नहीं हुए हैं।