शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. शुक्रवार को बीजेपी में एससी और एसटी नेताओं की बड़ी बैठक संपन्न हुई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने का बयान सामने आया है. जहां कुलस्ते ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भ्रम फैलाया था. जिसकी वजह से ही एससी-एसटी समाज ने कांग्रेस को वोट किया था.
इसे भी पढ़ें ः पेट्रोल पंप में बंदूक की नोक पर लूटे लाखों रुपये, राजस्थान पुलिस ने इंदौर के छात्र सहित 4 को किया गिरफ्तार
बता दें कि केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शुक्रवार को राजधानी भोपाल में बीजेपी के एससी एसटी नेताओं की बैठक में शामिल हुए. जहां उन्होंने बैठक में हुई चर्चा के बार में बताया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कांग्रेस के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस ने एससी एसटी समाज को प्रलोभन दिया था.
इसे भी पढ़ें ः EXCLUSIVE : पश्चिम बंगाल के बाद किसानों का टारगेट उत्तर प्रदेश, जानिये क्या है ‘मिशन यूपी’ का ब्लू प्रिंट
केंद्रीय राज्य इस्पात मंत्री ने बताया कि बैठक में विचार किया गया कि एससी-एसटी समाज क्यों बीजेपी से दूर हुआ. इसके आदिवासी भावनाओं को समझ कर आने वाली रणनीति बनाएंगे. आने वाले समय में और बैठक की जाएंगी. जिसमें आदिवासी और दलित समाज के दूर होने के कारण पर मंथन किया जाएगा. वहीं केंद्रीय मंत्री ने राज्य की मंत्री उषा ठाकुर के बयान पर कहा कि उनके बयानों से पार्टी को नुकसान उठाना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें ः किसानों के दिल्ली कूच करने पर बोले केन्द्रीय कृषि मंत्री, बातचीत का प्रस्ताव आएगा तो करेंगे बात
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक