हेमंत शर्मा, इंदौर। बंदूक की नोक पर पेट्रोल पंप मैनेजर से चार लाख से ज्यादा की रकम लूटने के मामले में राजस्थान पुलिस ने इंदौर से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राजस्थान पुलिस गिरफ्तार किये गए सभी आरोपियों को लेकर रवाना हो गई है।

वारदात 18 जून की है। पुलिस के मुताबिक राजस्थान के डूंगरपुर शहर में स्थित एक पेट्रोल पंप पर 4 नकाबपोश युवक पहुंचे और  मैनेजर रमेश अहीर को बंदूक की नोक पर 4 लाख 40 हजार की रकम लूट ली।

घटना की शिकायत के बाद राजस्थान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और साइबर पुलिस की मदद से लूटेरों के इंदौर में होने का पता चला। जिसके बाद इस्लाम राजस्थान पुलिस ने इंदौर की भंवरकुआ पुलिस से संपर्क किया। इंदौर पुलिस के सहयोग से राजस्थान पुलिस ने पिपलियाहाना में दबिश देकर छात्र हर्ष, ललित, दीपू सहित एक अन्य युवक को हिरासत में लिया।

इसे भी पढ़ें ः किसानों के दिल्ली कूच करने पर बोले केन्द्रीय कृषि मंत्री, बातचीत का प्रस्ताव आएगा तो करेंगे बात

हिरासत में पूछताछ के बाद आोरपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सभी आरोपी इंदौर के ही रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक लूट का मास्टर माइंड बीकॉम का छात्र हर्ष है जिसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा। पुलिस के मुताबिक इंदौर में आरोपियों के खिलाफ लूट और फायरिंग के लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। सभी आरोपियों को लेकर पुलिस राजस्थान रवाना हो गई है।

इसे भी पढ़ें ः BREAKING : बच्चे सहित एक ही परिवार के 3 लोगों की नृशंस हत्या, सोते वक्त उतारा मौत के घाट!