
Bihar News: बिहार में आज शाम को महागठबंधन विधायक दल की एक प्रमुख बैठक आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता तेजस्वी यादव करेंगे. इस महत्वपूर्ण बैठक में विधानसभा चुनाव और आने वाले बजट सत्र पर गहन चर्चा होगी. पूर्व मंत्री आलोक मेहता के आवास पर बैठक का आयोजन होगा, जहां एनडीए सरकार को हालही में पेश हुए बजट समेत विभिन्न मुद्दों पर घेरने की रणनीति पर विचार होगा.
हंगामेदार रहा बजट सत्र का चौथा दिन
बता दें कि आज बिहार बजट सत्र का चौथा दिन था. आज भी सदन में विपक्षी विधायकों की ओर से जोरदार हंगामा देखने को मिला. प्रदेश में बजट को लेकर सियासत जारी है और विपक्ष इसे जनता के साथ धोखा करार देने में लगा है. बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा पोर्टिको में सभी विपक्षी सदस्य झुनझुना लेकर पहुंचे और प्रदर्शन किया.
रसोईयों की मानदेय बढ़ाने की मांग
विपक्षी सदस्य रसोईया आशा कार्यकर्ता की मानदेय बढ़ाने की भी मांग कर रहे थे. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने विधायकों के साथ विधानसभा के बाहर प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शन के दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि, बच्चों के लिए खाना बनाने वाले रसोइयों को 1650 रुपए मिलते हैं, हम इसे बढ़ाने के लिए यह (विरोध) कर रहे हैं.
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, नीतीश कुमार ने सबको बनाया है, वे जब से आए हैं, तब से देश बना है, बिहार बना है. जब से प्रधानमंत्री आए हैं, तब से देश बना है, बिहार बना है.
बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन
बता दें कि विपक्षी दलों की ओर से अलग-अलग प्रदर्शन भी किया गया. कांग्रेस विधायक बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. कांग्रेस के विधायक राजेश राम ने कहा कि, बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार आंदोलन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उससे बातचीत नहीं कर रही है. बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग सुनी जाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें