शब्बीर अहमद, भोपाल। 24 जून को मध्यप्रदेश कांग्रेस की बड़ी बैठक होने वाली है. यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में मैराथन बैठक होगी. इस बैठक में जिले के पर्यवेक्षक, विधायक और प्रदेश का सहप्रभारी मौजूद रहेंगे. साथ ही सभी नेताओं से फीडबैक भी लिया जाएगा. कांग्रेस की यह बैठक लगातार 3 दिनों तक चलेगी.
इसे भी पढ़ें ः उम्रकैद की सजा काट रहे 400 दुष्कर्मी पैरोल पर छूटेंगे, पूर्व सीएम ने फैसले को बताया निंदनीय
बता दें कि कांग्रेस की इस बैठक में संगठन को मजबूती और आने वाले तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंथन होगा. बैठक को तीन जोन में बांटा गया है. यह बैठक 2 दिन भोपाल में और एक दिन छिंदवाड़ा में होगी.
इसे भी पढ़ें ः BREAKING : IAS लोकेश जांगिड़ को जान से मारने की धमकी, गृहमंत्री और डीजीपी से मांगी सुरक्षा
इसके अलावा कांग्रेस की 24 जून को चंबल संभाग और अलीरापुर में बैठक होगी. जबकि 25 जून को इंदौर, भोपाल, खरगोन और खंडवा जिले की और 26 जून को छिंदवाड़ा, सिंगरौली, शहडोल, बैतूल, अनूपपुर एवंं उमरिया में जिलों की बैठक होगी.
भंग होगी कांग्रेस कार्यकारिणी
बता दें कि 24 जून को होने वाली मैराथन बैठक में एमपी कांग्रेस कार्यकारिणी भंग की जाएगी. बैठक में कार्यकारिणी भंग करने को लेकर प्रस्ताव रखा जाएगा. जिसके बाद कार्यकारिणी में नए लोगों को मौका दिया जाएगा. बैठक को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अभी की जम्बो कार्यकारिणी है, अब छोटी कार्यकारिणी बनाई जाएगी. जिसमें युवाओं को मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के साथ कार्यकारी अध्यक्ष भी होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें ः परीक्षा फीस विवाद: शिक्षा मंत्री के फैसले के बाद अभिभावकों में नाराजगी, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक