लखनऊ. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को सीएम आवास पर शाम 4.30 बजे कैबिनेट बैठक बुलाई है. कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर चर्चा होगी. प्रदेश में 10 से 50 एकड़ जमीन पर निजी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग पार्क विकसित करने पर निवेशक को सरकार की ओर से एक फीसदी वार्षिक ब्याज दर पर ऋण देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है.

बताया जा रहा है बैठक में 36 एजेंडों पर चर्चा की जाएगी. जिनमें उच्च शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, कारागार विभाग से जुड़े मुद्दे होंगे. साथ ही गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, ऊर्जा विभाग से जुड़े फैसले भी लिए जाएंगे.

इसे भी पढ़े- ठंड के दिनों में बंद रहते हैं चारधाम मंदिर, अप्रैल में इस दिन खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

वहीं कैबिनेट बैठक में निजी विश्वविद्यालयों से जुड़े प्रस्ताव भी लाए जा सकते हैं. साथ ही इस मीटिंग में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर मंत्रियों को जिम्मेदारियां दी जाएंगी.

इसे भी पढ़े- लखनऊ एयरपोर्ट पर मुंबई जा रहे यात्री के पास मिले 3 खोखे, CISF ने हिरासत में लिया

इसके अलावा बैठक में निजी एमएसएमई पार्क नीति सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद है. इस बैठक में मोटे अनाज को प्रदेश भर में प्रचार, प्रसार और विस्तार देने से संबंधित प्रस्ताव को भी रखा जाएगा.

इसे भी पढ़े- कानपुर जा रही फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग; किडनी के मरीज की बिगड़ी तबीयत, नाराज यात्रियों ने किया हंगामा