लखनऊ. राजधानी लखनऊ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बंगलूरू से कानपुर जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान पर इंतजाम नहीं कराने पर नाराज यात्रियों ने हंगामा कर दिया. जिसके चलते इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

दरअसल, फ्लाइट में किडनी के मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसको लेकर यात्रियों ने हंगामा कर दिया. जिसके चलते आनन-फानन लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

कानपुर जा रहे विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग हुई. वहीं कानपुर ले जाने के लिए एयरलाइन के इंतजाम नहीं है. बताया जा रहा है कि बंगलूरू से इंडिगो की फ्लाइट कुछ कारणों से गुरुवार को कानपुर में नहीं उतर सकी. इसे आनन-फानन लखनऊ डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

यहां से कानपुर तक ले जाने के लिए एयरलाइन के पर्याप्त इंतजाम नहीं कराने पर नाराज यात्रियों ने हंगामा किया. इस दौरान देरी से डायलिसिस के लिए कानपुर जा रहे बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने लगी. इस पर उन्हें प्राइवेट टैक्सी करनी पड़ी.

बता दें कि पैसेंजर तेजस्व तिवारी ने एयरलाइन से दर्ज शिकायत में बताया कि फ्लाइट में उनके बुजुर्ग पिता (PNR JZ9C3R) यात्रा कर रहे थे. वे किडनी की बीमारी से ग्रस्त हैं और उनकी डायलिसिस होनी थी.