राम कुमार यादव, अंबिकापुर। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही देखने को मिली, जहां इलाज के दौरान जरूरत पड़ने पर बच्चे को बी पॉजिटिव की बजाए ओ पॉजिटिव खून चढ़ा दिया. इस बात की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. फिलहाल, बच्चे की स्थिति ठीक बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, एक बच्चे को तबीयत खराब होने पर परिजनों ने जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया था. इलाज के दौरान बच्चे को रक्त की आवश्यकता पड़ी. डॉक्टरों ने बच्चे का ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव बताया, लेकिन अस्पताल में उसे ओ पॉजिटिव ब्लड चढ़ा दिया गया. इस बात की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया. हालांकि, बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है.

मामले में हॉस्पिटल अधीक्षक लाखन सिंह ने जांच कमेटी बनाकर जांच करने की बात की है. लेकिन देखने वाली बात यह है कि आए दिन सुर्खियों में रहने वाले अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं आखिर कब सुधरेंगे. बता दे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निवास से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर है, जहां लगातार अस्प्ताल प्रबंधन की लापरवाही देखने को मिलती रहती हैं.

इसे भी पढ़ें :