हैदराबाद। कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए नक्सलियों के बड़े नेताओं का अपनी मांद से निकलने का क्रम जारी है. इस कड़ी में बुधवार को तेलंगाना पुलिस ने वारंगल जिले में वाहन तलाशी के दौरान एक बडे़ नक्सली नेता गद्दाम मधुकर उर्फ सोबराय को गिरफ्तार किया है. सोबराय के अलावा छत्तीसगढ़ के अन्य बड़े नक्सली नेता भी कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं.

वहीं वारंगल पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मंगलवार को एक कोरोना संक्रमित वरिष्ठ नक्सली के इलाज के लिए छत्तीसगढ़ से वारंगल आने की सूचना मिली, जिस पर वाहनों की चेकिंग शुरू की गई. वारंगल के मुलुगू क्रास रोड पर चेकिंग के दौरान एक गाड़ी में संदिग्ध से पूछताछ की गई, जिस पर उसने अपना परिचय गद्दाम मधुकर उर्फ सोबराय के तौर पर देते हुए कोरोना से संक्रमित होना बताया.

वारंगल के पुलिस कमिश्नर तरुण जोशी का कहना है कि गिरफ्तार नक्सली 8,00,000 का इनामी था, और बीते 22 साल से नक्सल से जुड़ा हुआ था. कोविड के लक्षण होने की वजह से कोविड-19 आरटीपीसीआर सैंपल भेजा गया है, लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं आई है. आज शाम तक रिपोर्ट आने की संभावना है. यह नक्सली तेलंगाना के कोमुरम भीम जिले का रहने वाला है.

इसे भी पढ़ें- नक्सल इलाके में पुलिस कैंप खुलने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल, जवानों के साथ किया पारंपरिक नृत्य, साथ में खाया खाना, देखिए VIDEO…

सोबराय ने पूछताछ में बड़ी संख्या में वरिष्ठ माओवादियों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की. लेकिन सीपीआई (माओवादी) उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर जाने नहीं दे रहे हैं. यही नहीं सुकमा के सिलगेर में कैम्प खुलने के विरोध में जुटे छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमावर्ती गांवों के ग्रामीण कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं या फिर उनमें कोरोना के लक्षण नजर आ रहे हैं. लेकिन किसी प्रकार की चिकित्सा उपलब्ध नहीं मिल रही है.

Read more – India reports nearly 1.33 Lakh Daily New Cases; 3,205 Deaths Observed

कोरोना संक्रमित होने वाले नक्सली कैडर

  1. Katakam Sudershan @ Anand @ Mohan @ AN @ Dula Dada, CCM.
  2. Thippiri Tirupathi @ Devuji @ Chetan @ Sanjeev @ Ramesh @ Kummu Dada, CCM
  3. Yapa Narayana @ Haribhushan @ Lakma, TSC Secy..
  4. Bade Chokka Rao @ Damodar @ DM, TSCM
  5. Kankanala Raji Reddy @ Dharmanna @ Venkatesh, TSCM
  6. Katta Ramchandra Reddy @ Vikalp, DKSZCM, DKSZC Spokesperson
  7. Mula Devender Reddy @ Masa Dada, DKSZCM
  8. Kunkati Venkataiah @ Vikas, South Bastar DVC Secy
  9. Muchaki Ungal @ Raghu @ Sudhakar, DVCM & Venkatapuram Wazeedu ACS
  10. Kodi Manjula @ Nirmala, South Bastar, DVCM
  11. Pusam Padma, ACM w/o Anand, CCM
  12. Kakarla Sunitha @ Budra, ACM, Regional Political School