बालोद। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के लिए टोकन देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. समर्थन मूल्य पर बिक्री के लिए इस बार किसानों को 50 फीसदी धान खुद के बारदाने में देना होगा.  इसके लिए किसानों को टोकन लेने के समय सहमति पत्र भरकर देना होगा. इसी कड़ी में चार गांव के किसान धान खरीदी के लिए टोकने लेने पहुंचे थे. जहां टोकन लेने के लिए उमड़ी भीड़ ने कई महिलाओं को कुचल दिया. इसमें कई लोग जख्मी हो गए हैं.

किसानों को बिना बारदाना के नहीं मिल रहा टोकन, मंत्री भगत ने कहा- सुनने में हुई होगी गलती, ऐसा कोई प्रावधान नहीं..

दरअसल, इस बार धान बेचने के लिए किसानों को पूरे सीजन में पांच के बजाए केवल तीन बार ही टोकन दिया जाएगा. ऐसे में किसान अभी से टोकन के लिए भारी संख्या में खरीदी केंद्रों में जुट रहे हैं. टोकन को लेकर जद्दोजहद में भगदड़ हो गई. ये तस्वीर पीपरछेड़ी धान खरीदी केंद्र की है. जहां महिलाओं को पैरों तले रौंद दिया गया.

धान खरीदी के लिए आज से समितियों में बांटे जाएंगे टोकन, जानिए किसान को बेचने का कितना मौका मिलेगा…

मिली जानकारी के मुताबिक 17 महिलाओं को भगदड़ ने कुचला है. इसमें 3 लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है. कई बुजुर्गों को भी चोटें आई है. सोसायटी प्रंबधन की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है. एक साथ 4 गांव के ग्रामीणों को टोकन लेने बुलाया गया था. गेट खुलते ही भगदड़ शुरू हो गई थी. पीपरछेड़ी धान खरीदी केंद्र में हादसा हुआ है.

बता दें कि जिला प्रशासन धान खरीदी के लिए गंभीर नजर नहीं आ ऱहा है. किसानों को धान खरीदी से पहले परेशानी और अव्यवस्था का सामना करना पड़ा है. कई महिलाएं टोकन के लेने लिए पहुंची थी. जब गेट खुला तो भीड़ ने महिलाओं को कुचल दिया. ये लापरवाही जिला प्रशासन और धान खरीदी केंद्र की लापरवाही है, जो किसानों को टोकन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा.

https://youtu.be/nGHT2aKMy4E