हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इंदौर (Indore) के खजराना स्थित स्टार हेल्थ केयर अस्पताल (Star Health Care Hospital) की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल ने मरीज और पति के सहमति के बिना ही महिला को कॉपर टी लगा दी। जब मामला उजागर हुआ तो उसे दबाने के लिए अस्पताल प्रबंधन पैसों का लालच देने लगा। वहीं इस मामले में कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

महिला पर कमेंट करने पर विवाद: दो पड़ोसियों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे और हथियार, VIDEO वायरल

दरअसल, 23 वर्षीय महिला गर्भवती हुई, तो पति जांच के लिए खजराना स्थित लाइफ केयर हॉस्पिटल ले गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला की जांच के दौरान न सिर्फ एबॉर्शन कर दिया बल्कि बिना सहमति के कॉपर टी भी लगा दी। जब कॉपर टी से महिला को परेशानी हुई, तो महिला ने सोनोग्राफी करवाई। जिसमें सारी बात सामने आई। जिसके बाद पति-पत्नी दोनों ने अस्पताल प्रबंधन से कॉपर टी लगाने पर सवाल जवाब किया।

इंदौर नगर निगम फर्जी बिल घोटाला: कांग्रेस पार्षद दल ने किया प्रदर्शन, अपर आयुक्त को आरोपी बनाए जाने की मांग

वहीं अस्पताल ने निःशुल्क उपचार करने की बात कही। जिसमें कॉपर टी निकालने के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला की बड़ी आंत के साथ बच्चेदानी को भी नुकसान पहुंचा दिया। पति गुलशन ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर जनसुनवाई में की थी। सीएमएचओ ने जांच के जवाब नोटिस दिया तो, अस्पताल प्रबंधन मरीज को रुपए का लालच देने लगा। पति पत्नी ने इस मामले की शिकायत दोबारा कलेक्टर से की। जिसके बाद कलेक्टर ने सीएमएचओ से प्रकरण की जानकारी ली। मामले को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह बताया कि, अस्पताल को नोटिस दिया हुआ है। जवाब के लिए 10 दिन का समय और बचा है। जवाब मिलते ही नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

क्‍या है कॉपर-टी

कॉपर-टी, कॉपर इंट्रायूट्राइन कॉन्‍ट्रासेप्टिव डिवाइस को कहा जाता है। इसका शेप T की तरह होता है, जो प्‍लास्टिक का डिवाइस है। इसे डॉक्‍टर गर्भाशय के अंदर फिट कर देते हैं जिससे प्रेग्‍नेंसी रूक जाती है और महिला को गर्भधारण नहीं होता है। वहीं जब महिला गर्भवती होना चाहती हैं, तो वो कॉपर-टी हटवा सकती हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H