राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली विभाग की एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां बापू नगर में रहने वाली एक महिला का बिजली का मीटर कट जाने के बाद भी बिल आ रहा है. वहीं झुग्गी में रहने वाली एक और महिला गिरिजा बाई का एक महीने का बिजली का बिल 24 हजार रुपए आया है.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली से आई IB टीम ने महाकाल मंदिर से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा, पूछताछ जारी

दरअसल बापू नगर में रहने वाली महिला मंजू विश्वकर्मा का बिजली का बिल न जमा करने पर कुछ दिन पहले कंपनी ने मीटर काट दिया था. महिला के बिल जमा करवाने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दोबारा मीटर लगा दिया था, लेकिन कनेक्शन नहीं जोड़ा था. लापरवाही का आलम यह है कि कटे मीटर के बावजूद महिला का बिल जारी हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : ‘नाथ’ का अभी नहीं भरा सरकार गिरने का जख्म, शिव ‘राज’ की गिनाई नाकामियां, कहा- 15 माह की सरकार ने MP की पहचान बदलने का काम किया

वहीं बापू नगर में ही झुग्गी में रहने वाली गिरिजा बाई का भी मार्च महीने का बिल 24 हजार रुपए आए हैं. जबकि मार्च महीने में 108 रूपए आए थे. अब बिल न जमा करने पर विभाग ने कुर्की का नोटिस थमा दिया है.

बिजली विभाग की लापरवाही के बाद कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मप्र में गरीब परिवारों को हजारों रूपए का बिल दिया जा रहा है. ऐसे एक-दो नहीं हजारों मामले हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दी थी.

इसे भी पढ़ें : MP में उपचुनाव को लेकर BJP की आज बड़ी बैठक, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव होंगे शामिल