अजय दुबे, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां बिजली की तार की चपेट में आने से दर्जनों गाय-बैलों की मौत हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

इसे भी पढ़ें ः टेक्नोक्रेट्स के पास है सस्ती बिजली का प्लान! महंगी बिजली के लिए ब्यूरोक्रेट्स को ठहराया जिम्मेदार, बोले – कंपनी हमें सौंपें, विभाग को मुनाफा देंगे

घटना जिले के देवसर के जियावन गांव की है. यहां खंभे से बिजली के तार टूट कर पड़े हुए थे. जिसकी चपेट में आने से दर्जनों पशुओं की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने देवसर बिजली उपकेंद्र पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें ः भोपाल में मस्जिद कमेटी का ऐलान, वैक्सीन नहीं तो नमाज नहीं

ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग को तार टूटने की सूचना दी गई थी. बावजूद इसके बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसकी चपेट में आने से दर्जनभर गाय-बैलों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें ः पूर्व सीएम ने वैक्सीनेशन महाभियान में लगाया गड़बड़ी का आरोप, सरकार से मांगा जवाब, कहा- करोड़ों लोगों के जीवन का सवाल है