सुनील पासवान, बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर में 9 वीं कक्षा की एक आदिवासी छात्रा से 15 दिन तक 8 आरोपियों द्वारा गैंगरेप किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद प्रदेश भर में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों में से 6 आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं।
400 साल बाद बना ये संयोग, 21 दिसंबर को आकाश में दिखेगा दुर्लभ….
जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित छात्रा का दो युवकों ने अपहरण कर उसे अंबिकापुर ले गए। जहां उन युवकों ने पीड़िता को एक घर में रखा और उसके साथ 13 दिन तक 8 युवकों ने गैंगरेप किया। जानकारी के मुताबिक छात्रा के लापता होने के बाद परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन पुलिस पीड़िता की पतासाजी नहीं कर पाई। इस दौरान 13 दिनों तक 9 वीं कक्षा की छात्रा को दरिंदगी झेलनी पड़ी।
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू से बात की गई तो उन्हें बताया, “यह राजपुर थाना क्षेत्र का मामला है, लड़की गायब थी आकर जब रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। विवेचना जारी है।
उन्होंने घटना की तफ्सील से जानकारी देते हुए बताया कि 21 नवंबर को पीड़ित छात्रा के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 तारीख को उनकी बेटी कहीं चली गई है हम लोग खोज रहे हैं नहीं मिल रही है। अपहरण का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। उसी दौरान 5 दिसंबर की शाम को वो घर वापस आई। 6 तारीख को लड़की के परिजन उसे लेकर थाना लेकर आए कि वो वापस आ गई। महिला अधिकारी ने उसका बयान लिया। उसने बताया कि दो आरोपी पूर्व परिचित अमरेश घसिया और आलम पनिका ने अलग-अलग दिन संबंध बनाया। उसने 6 और लड़कों का नाम बताया है। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है, देखने से सभी नाबालिग लग रहे हैं। उनके रिकॉर्ड मंगाए गए हैं। पीड़िता को सीडब्ल्यूसी और कोर्ट में उसका बयान कराएंगे। सभी के खिलाफ अपहरण, बलात्कार, पॉस्को एक्ट और एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।