प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद के गुर्गे गुड्डू मुस्लिम के बाद साबिर के घर पर भी कुर्की की कार्रवाई हुई है. प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस ने एक साथ दोनों जगह पर कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया है. सबसे पहले धूमनगंज पुलिस ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम के चकनिरातुल स्थित घर पर पहुंच कर कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया. उसके बाद पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मरियाडीह गांव में स्थित साबिर के घर पर कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड की घटना 24 फरवरी को हुई थी. इस हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम बम बरसा रहा था. हत्याकांड के बाद से वह लगातार फरार चल रहा है. कोर्ट से उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ है. साबिर भी उमेश पाल हत्याकांड में शामिल था, वह राइफल से गोलियां बरसा रहा था. उसके खिलाफ भी कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी है. गुड्डू मुस्लिम और साबिर की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते आज धूमनगंज पुलिस ने विधिक प्रक्रिया अपनाने के बाद धारा 83 के तहत दोनों के घरों पर कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें – Sex Racket : राजधानी में मंत्री आवास के पास चल रही थी जिस्मफरोशी, 3 लड़कियों को छुड़ाया, पकड़े गए 7 लोग

हत्याकांड में शामिल कुल छः अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट से कुर्की का आदेश जारी हुआ है. जिसमें साबिर और गुड्डू मुस्लिम के घर पर आज कुर्की हो गई है. माना जा रहा है कि अगले एक दो दिनों में माफिया अतीक की पत्नी पचास हजार की इनामी शाइस्ता परवीन, पांच लाख के इनामी अरमान के अलावा जैनब और आयशा नूरी के घर पर भी कुर्की की कार्रवाई की जा सकती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक