साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) की स्क्रीनिंग में हुई भगदड़ में महिला की मौत के मामले में उनकी गिरफ्तारी की गई थी, जिसके बाद नामपल्ली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था. वहीं अब इसके कुछ ही घंटों बाद, हैदराबाद हाई कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत दे दी है.
बता दें कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ आरोपों को लेकर विवाद बढ़ गया था, खासकर जब मृतक महिला के पति भास्कर ने यह बयान दिया कि इस भगदड़ में उनका कोई दोष नहीं है और वह इस केस को वापस लेने के लिए तैयार हैं. इस बयान के बाद, अभिनेता के समर्थक और कई उद्योग विशेषज्ञ इस मामले में अभिनेता को दोषी ठहराने के खिलाफ खड़े हो गए थे.
हाई कोर्ट के फैसले के बाद, अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को राहत मिली और उनकी गिरफ्तारी के बाद की स्थिति में कुछ बदलाव हुआ. अदालत ने उनके खिलाफ आरोपों की जांच जारी रखने का आदेश दिया, लेकिन उन्हें जमानत देते हुए यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले की पूरी जांच के बाद ही उचित निर्णय लिया जाएगा.