लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनावों में भाजपा को बहुमत मिला है. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधायक का पद छोड़ेंगे. बता दें कि अखिलेश यादव आजमगढ़ से सांसद और करहल से विधायक हैं. वहीं आजम खान भी विधायकी छोड़ेंगे. आजम खान भी सांसद के साथ विधायक हुए हैं.

बता दें कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 255 सीटों पर फतह हासिल की है. वहीं, समाजवादी पार्टी के खाते में 111 सीटें आई हैं. इसके अलावा अपना दल (सोनेलाल) ने 12 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस ने 2 और बसपा के खाते में सिर्फ 1 सीट ही आई है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल की झोली में 6-6 सीटें आई हैं. वहीं, राष्ट्रीय लोक दल के खाते में 8 और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक 2 सीटों पर विजयी हुई है.

से भी पढ़ें – UP Election Result 2022: अखिलेश यादव के सीएम बनने का सपना रह गया अधूरा ? सिर्फ इन बातों से रहना होगा खूश

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि अखिलेश यादव और पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान लोकसभा सदस्यता नहीं छोड़ेंगे. दोनों अगर अपने सांसद पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ेगा. इसके पीछे की वजह है लोकसभा में सपा का कमजोर होना. अभी लोकसभा में समाजवादी पार्टी के केवल 5 सदस्य हैं और सियासी माहौल को देखते हुए पार्टी लोकसभा में कमजोर नहीं होना चाहती है. ऐसे में अखिलेश यादव और आजम खान विधानसभा सदस्य से इस्तीफा दे सकते हैं.