दिनेश द्विवेदी, चिरमिरी। शहर के लोगों को लगातार बड़ी सौगातों से नवाजते हुए मनेंद्रगढ़ विधायक ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. ये हम नहीं शहर की रहवासी आबादी कह रही है.

इस तारतम्य में शुक्रवार को डीजीएमएस जैसी बड़ी जांच एजेंसी और उनके अधीन संस्थाओं के अधिकारियों ने चिरमिरी शहर में दस्तक दी. चिरमिरी के अलग अलग क्षेत्रों में अपने बड़े बड़े उपकरणों को लगा कर शहर में कोयले के भंडारण की जांच की. जहां उन्हें बड़ी मात्रा में कोयला होने की जानकारी मिली है.

इस बात की अधिकारी पुष्टि करते हुए इस जांच की सभी प्रक्रियाओं और भंडारण की जानकारी उपस्थित अधिकारियों ने दी. जल्द ही इस भडारण को दोहन कर शहर को एक नया आयाम देने की बात कही है.

इस पूरे मामले में मौके पर उपस्थित सक्षम अधिकारियों ने अपना नाम प्रकाशित नहीं करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि अभी तक हम लोगों ने कुल 15 स्थलों में अपने उपकरण लगा कर कोयले के भंडारण की जांच की है. जहां भारी मात्रा में कोयले का होना पाया गया है. जल्द ही हम इस रिपोर्ट को उच्च अधिकारियों को दे कर आगे की प्रक्रिया को गति देंगे.

बहरहाल, इस बड़े कार्य की जन सूचना से चिरमिरी शहर में एक ख़ुशी का माहौल बना हुआ है. सभी एक दूसरे को बधाई देते दिख रहे हैं.

इन 15 स्थलों पर कोयले का भंडारण
पोड़ी कॉलरी के सैंट्रल बैंक के पीछे, पोड़ी कॉलरी के दीनदयाल चौक के पास, पुराना परियोजना कार्यालय के पीछे, केराडोल के अन्य स्थलों पर, पल्थजाम, कोरिया के मुख्य मार्ग से सीसी सड़क बीच, डोमनहिल से कोरिया कालरी के अन्य स्थलों पर कोयले होने का अनुमान लगया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus