नई दिल्ली। ब्रिटेन में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस के नया स्ट्रेन अब भारत में भी पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन से लौटने वाले 6 यात्री इससे संक्रमित पाए गए। सभी संक्रमितों को अलग-अलग कमरों में आइसोलेट किया गया है वहीं इनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन किया जा रहा है।
भारत में 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच अलग-अलग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों में ब्रिटेन से 33 हजार यात्री लौंटे हैं। इन यात्रियों में से 114 के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने की खबर है। सभी सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लैब भेजा गया तो इनमें से 6 में नया स्ट्रेन मिला।