वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। देशभर में चर्चित वोट चोरी मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने आंकड़े और तथ्य के साथ खुलासा किया है। लोगों का विश्वास डगमगा गया है. हम लगातार कह रहे थे कि वोट चोरी हो रही है. वोटों में बड़ी गड़बड़ियां हुई हैं. छत्तीसगढ़ में भी कांकेर सीट 1800 वोटों से हारे, लोकसभा की कुछ सीटें हैं. विधानसभा में भी यही स्थिति है. कांकेर, पत्थलगांव और अंबिकापुर में चोरी के वोट से सरकार बनी है. निर्वाचन आयोग निष्पक्ष नहीं होगा, अगर लोगों के मत चोरी होंगे तो चुनाव का कोई औचित्य नहीं रहेगा. चुनाव आयोग को भाजपा के आनुषंगिक संगठन के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि दाल में काला नहीं, यहां पूरी दाल काली है. निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष और सदस्य मोदी के कृपापात्र हैं.


छग में भी वोट चोरी : पूर्व सीएम
वोट चोरी पर भूपेश बघेल ने कहा कि ईवीएम भी जिस दिन हाथ लगेगा, उसे कैसे मेनिपुलेट करते हैं यह पता चलेगा. जहां ईवीएम बनता है, वहां बैलेट पेपर से इलेक्शन होता है. चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए. मतदाता के मन में कोई शंका नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि छग में भी वोट चोरी हुई है, जो हम शुरू दिन से कह रहे हैं. मजदूर, किसान, व्यापारी, सब से मिला. सभी ने वोट दिया लेकिन सरकार क्यों नहीं बनी. हमारा विश्वास संविधान में है. निर्वाचन आयोग 10- 12 साल से संदेह में है.
पूर्व सीएम ने पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी ने संसद की सीढ़ी में मत्था टेका. आज वह संसद नहीं है. दूसरा चुनाव हुआ फिर संविधान में मत्था टेका. भाजपा का एक ही काम का तरीका है, बहुसंख्यक को पक्ष में लाओ, अल्पसंख्यक को प्रताड़ित करो. उन्हें वोटों की जरूरत केरल में है. मुसलमानों, ईसाइयों, आदिवासियों को टारगेट किया जा रहा है. बजरंग दल के लोग जहां उद्योगपति के गुंडे बदमाशी कर रहे हैं, आदिवासियों को परेशान कर रहे, वहां क्यो नहीं जाते. सवाल किया कि क्या केवल वोट के लिए कार्रवाई हो रही है.
बीजेपी के पूर्व पीएम नेहरू पर निशाना साधने पर उन्होंने कहा कि नेहरू आज भी प्रासंगिक बने हुए हैं. बंदे में दम था तभी आज भाजपा RSS पानी पी के कोस रहे हैं.
मैं हेमंत बिस्वा शर्मा थोड़ी हूं : पूर्व सीएम भूपेश
ईडी-सीबीआई को लेकर उन्होंने कहा कि देश की जनता जान चुकी है, राजनीतिक लाभ लेने के लिए विपक्षी दलों को टारगेट करो, नेता बदनाम हो. मुझसे उम्मीद किया जा रहा है कि मैं भी भाजपा में चले जाऊं, डरने वाले शरणागत हुए, मैं हेमंत बिस्वा शर्मा थोड़ी हूं.
Mahadev Satta App अभी भी चल रहा है : पूर्व मुख्यमंत्री बघेल
जनप्रतिनिधियों से अधिकारियों द्वारा बदसलूकी पर पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा में उनके नेताओं की हालत क्या है समझा जा सकता है. रेणुका सिंह से अधिकारी थर-थर कांपते थे, लेकिन आज उन्हें अधिकारी अपने चेम्बर से भगा दे रहे हैं. महादेव सट्टा अभी भी चल रहा है. अभी डबल इंजन सरकार है. हमारी सरकार में इस मामले में एफआईआर, गिरफ्तारियां हुई. प्रोटेक्शन मनी अब विष्णुदेव, अमित शाह, मोदी ले रहे हैं.
प्रदेश के दोनों दलों द्वारा कार्टून वार पर उन्होंने कहा- एकतरफा गाली देंगे, तो बर्दास्त नहीं कर सकते. 2014 के पहले से बीजेपी के बड़े नेता हमारे नेताओं को लेकर कार्टून बना रहे.
देश के पीएम का अपमान बर्दाश्त नहीं : भूपेश बघेल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत पर ट्रंप सरकार द्वारा लगाये गए टैरिफ को लेकर कहा कि दोस्त-दोस्त न रहा. व्यक्तिगत नरेंद्र मोदी की बेइज्जती करें तो कोई बात नहीं। लेकिन हां कोई अगर भारत या प्रधानमंत्री का अपमान करेगा तो यह बर्दाश्त नहीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें