अहमदाबाद। गुजरात चुनाव में पीएम मोदी के धुआंधार प्रचार की बदौलत राज्य में भाजपा अपनी सरकार बचाने में कामयाब हो गई है लेकिन पीएम मोदी के घर में ही उनका जादू नहीं चल पाया. मोदी के गृहनगर ऊंझा में कांग्रेस ने भाजपा उम्मीदवार को एक तरफा मुकाबले में करारी शिकस्त दी.

ऊंझा न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गृहनगर है बल्कि बीजेपी का पुराना गढ़ माना जाता रहा है. यहां से भाजपा ने नारायणभाई लल्लूदास पटेल को मैदान में उतारा था वहीं कांग्रेस ने आशाबेन पटेल पर अपना विश्वास जताया था. इस मुकाबले में कांग्रेस की आशाबेन पटेल ने भाजपा के नारायणभाई लल्लूदास पटेल को एकतरफा मुकाबले में मात देते हुए 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की.

मेहसाणा जिले की इस विधानसभा क्षेत्र में वडनगर भी आता है जो कि पीएम मोदी का जन्म स्थान भी है. मोदी ने यहीं पर अपना बचपन गुजारा है. गुजरात चुनाव के ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वडनगर का दौरा किया था. उनके आगमन पर यहां भव्य स्वागत किया गया था. बावजूद कांग्रेस की आशाबेन ने मोदी के घर में बीजेपी को करारी मात दे दी.