दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) गिरफ्तार कर सकती है. इसका दावा खुद आम आदमी पार्टी ने किया है. AAP ने कहा कि ED केजरीवाल के घर पर रेड मारकर उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. पार्टी के बड़े नेताओं के दावे ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी और सुबह से ही हलचल तेज है. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि कथित शराब घोटाले में ईडी के तीन समन को केजरीवाल दरकिनार कर चुके हैं.
पार्टी मुख्यालाय के बाहर जुट रहे हैं नेता
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की खबर फैलने के बाद आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. पार्टी के नेता पहुंच रहे हैं. बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक भी पहुंचे हैं.
ED ने केजरीवाल को 3 जनवरी को किया था तलब
ईडी ने CM अरविंद केजरीवाल को 3 जनवरी को पूछताछ के लिए तलब किया था. लेकिन सीएम केजरीवाल ने पिछले दो मौकों की तरह इस बार भी ईडी के नोटिस को ही अवैध करार दे दिया. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक