लखनऊ. यूपी विधानसभा में मंगलवार को योगी सरकार का 6.15 करोड़ रुपए का बजट सदन में चर्चा के बाद पास हो गया. सीएम योगी ने इस मौके पर यूपी में विधायक निधि बढ़ाने की भी घोषणा की. अब यूपी के विधायकों को हर साल विधायक निधि से विकास योजनाओं में खर्च करने के लिए पांच करोड़ रुपए मिलेंगे.
सीएम योगी ने विधानसभा में विधायक निधि में 2 करोड़ रुपए बढ़ाने का ऐलान किया. पहले यह राशि तीन करोड़ रुपए थी, जिसे बढ़ाकर अब पांच करोड रुपए कर दिया गया है. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि यह बजट यूपी के विकास को नई गति देगा. सीएम योगी ने कहा कि हम यूपी को नई दिशा में देने में सफल हुए हैं. सीएम योगी ने सदन को बताया कि यूपी में वर्ष 2016-17 में स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन में 11,564 करोड़ के राजस्व को वर्ष 2021-22 में बढ़ाकर 20,045 करोड़ रुपए किया गया. परिवहन में वर्ष 2016-17 में प्राप्त ₹5,148 करोड़ के राजस्व को वर्ष 2021-22 में बढ़ाकर ₹7,159 करोड़ किया गया.
इसे भी पढ़ें – CM योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- गाते-गाते लोग चिल्लाने लगे हैं…
उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 में सेल्स टैक्स और वैट से लगभग ₹51,800 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई, जो कोविड के बावजूद वर्तमान में बढ़कर लगभग ₹90,000 करोड़ हो गई है. वर्ष 2016-17 में एक्साइज से ₹14,273 करोड़ के सापेक्ष वर्ष 2021-22 में ₹36,000 करोड़ से अधिक प्राप्त हुए. सीएम योगी ने कहा कि 2020-21 की पहली तिमाही में प्रदेश की SGDP 19.6% थी. 2016-17 के बजट में आमदनी में से राज्य का कर मात्र 29% था. हमने 05 वर्ष में प्रदेश के राजस्व में 36.5 फीसदी बढ़ोतरी की है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक