लखनऊ. यूपी विधानमंडल के बजट सत्र का मंगलवार को आठवां और अंतिम दिन रहा. विधान भवन के मंडप में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सत्र को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान नेता प्रतिपक्ष के बजट पर भाषण को बहका हुआ भी बताया. सीएम योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कवि दुष्यंत कुमार की पंक्तियों के माध्यम से तीर चलाया. उन्होंने कहा कि लोग गाते-गाते चिल्लाने लगे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं आभारी हूं कि 26 मई को माननीय वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के प्रस्तुत बजट पर नेता प्रतिपक्ष सहित 124 सदस्यों ने अपने अमूल्य विचारों को रखा है. सत्ता पक्ष के 77 और विपक्ष के 49 सदस्यों ने अपने विचार रखे. अपने महत्वपूर्ण सुझावों के माध्यम से प्रदेश के विकास के लिए मिलकर काम करने के सम्बंध में चर्चा की और सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि कई वर्षों के बाद सदन में इतनी गंभीर चर्चा हो रही है. इससे सदन की गरिमा बढ़ी है और इससे आमजन के मन मे सदन के प्रति विश्वास बढ़ेगा. सभी सदस्यों के प्रति आभार. हमारा प्रयास होगा को सदस्यों की भावनाओं के अनुरूप नीतियों को लागू किया जाए.

इसे भी पढ़ें – राज्यसभा चुनाव : BJP के सभी 8 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, CM योगी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपने भाषण में कभी कभी फिसल भी जा रहे थे. वो ऐसे मुद्दे पर आ गए जिनका बजट से कोई वास्ता नहीं था. इस पर मुझे दुष्यंत कुमार का शेर याद आता है. उन्होंने कहा कि ‘कैसे मंजर सामने आने लगे हैं, गाते-गाते लोग चिल्लाने लगे हैं.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक