स्पोर्ट्स डेस्क. एक बार फिर से क्रिकेट शर्मशार हुआ है. जब एक बड़ी टीम के बड़े खिलाड़ी ऐसा करते पकड़े जाएं, तो क्रिकेट कलंकित तो होता ही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की करतूत ने एक बार फिर से क्रिकेट को शर्मशार कर दिया है. कंगारू टीम की चारो ओर फजीहत हो रही है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया इन दिनों साउथ अफ्रीका के साथ 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेल रहा है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जारी है. जहां बॉल टेंपरिंग का एक बड़ा मामला सामने आया है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम जमकर फजीहत हो रही है.

आलम ये है कि आनन-फानन में कप्तान स्टीव स्मिथ को अपनी कप्तानी छोड़नी पड़ी है. तो वहीं डेविड वॉर्नर को भी उप कप्तानी छोड़नी पडी है. स्मिथ की जगह अब फिलहाल विकेटकीपर बल्लेबाज टिन पेन को ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी सौंपी गई है. जहां सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में बाकी बचे दिन में टिम पेन ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे, तो वहीं स्मिथ और वॉर्नर एक सामान्य खिलाड़ी बनकर टीम में खेलेंगे. 33 साल के टिन पेन ऑस्ट्रेलिया के 46वें टेस्ट कप्तान होंगे.

जेम्स सदरलैंड ने कहा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड के मुताबिक स्मिथ और वॉर्नर के साथ चर्चा के बाद दोनों ने तीसरे टेस्ट मैच में अपनी जिम्मेदारी को छोड़ने पर सहमति जता दी है. सदरलैंड ने कहा इस टेस्ट मैच को जारी रखने की जरूरत है. इस बीच हम इस मामले की जांच करते रहेंगे.

बॉल टेंपरिंग का ये है पूरा मामला
दरअसल सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में जो कि केपटाउन में चल रहा है. मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर कैमरन बेनक्रॉफ्ट बॉल टेंपरिंग करते हुए पकड़े गए. बेनक्रॉफ्ट को मैच के दौरान अपने ट्राउजर से पीले रंग की चीज निकालते देखा गया. इस घटना के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बॉल टेपरिंग की बात को स्वीकारा जिसके बाद से मानो क्रिकेट की दुनिया में भूचाल सा मच गया.

ऐसे करते थे टेंपरिंग
बॉल टेंपरिंग का पूरा खेल एक टेप से चलता था. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट जो टेप हाथ में चिपकाया था. उसे बड़े ही शातिराना अंदाज में रेगमार में बदल दिया जाता था. दरअसल बेनक्राफ्ट ने हाथ में टेप को चिपकाने वाला हिस्सा उल्टी ओर से लगाया था. इसके बाद बेनक्रॉफ्ट टेप को मैदान की पर पिच पर रगड़ते थे. जिससे मिट्टी के कण टेप पर चिपक जाएं, इस तरीके से सामान्य सा दिखने वाला टेप रेगमार में बदल जाता था. इसके बाद इस रेगमार जैसे टेप को गेंद के एक हिस्से में रगड़ा जाता था. जिससे गेंद एक ओर से खराब हो जाए जिससे गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग मिलना शुरू हो जाए.

ऐसे पकड़ में आई चोरी
आजकल के जमाने में खेल कोई भी हो कैमरे का भरपूर उपयोग होता है. फिर क्रिकेट जैसे खेल में तो कैमरा की भरमार रहती है. जिससे मैच के एक-एक गेंद और एक-एक प्वाइंट को पकड़ा जा सके. कंगारुओं ने जो ये बॉल टेंपरिंग का प्लान बनाया था, कैमरे में ही कैद हुआ था. जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.

खिलाड़ियों ने कबूली बात
बॉल टेंपरिंग की बात को खुद कप्तान स्टीव स्मिथ और बैनक्राफ्ट ने कबूला है. बॉल टेंपरिंग के इस मामले का खुलासा जैसे ही हुआ अंपायरों ने गेंद की जांच की. लेकिन गेंद में कुछ नहीं पाया गया. लेकिन बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब स्टीव स्मिथ से सवाल किया गया तो स्मिथ और बेनक्राफ्ट दोनों ने ही इस बात को कबूला. हलांकि बाद में दोबारा ऐसा नहीं करने को भी कहा.

पहले कप्तानी छोड़ने से किया इंकार, फिर छोड़ी कप्तानी
बॉल टेंपरिंग के इस पूरे मामले को खुद स्टीव स्मिथ ने कबूला, लेकिन हद तो तब हो गई जब बॉल टेंपरिंग को कप्तान ने टीम लीडरशिप का फैसला बताया. कोच को इन आरोपों से बरी कर दिया. इसके बाद कप्तानी छोड़ने से भी इंकार किया. लेकिन बाद में कप्तानी छोड़नी पड़ी. और तो और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस पूरे ममले पर जांच भी बिठा दी है.

ऑस्ट्रेलिया सरकार भी खफा
बॉल टेंपरिंग की इस घटना के कुछ ही घंटे बाद ऑस्ट्रेलिया सरकार ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटाने के लिए कहा था. एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने भी इस घटना को चौंकाने वाला और निराशा जनक करार दिया.

आईसीसी ने किया सजा का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान हुई बॉल टेंपरिंग की घटना के बाद बवाल मच गया. जिसके बाद अब आईसीसी ने भी सजा का ऐलान कर दिया है. जिसमें स्टीव स्मिथ पर एक मैच का बैन लगा दिया गया है. इसके अलावा उनकी 100 फीसदी मैच फीस काटी गई है. इतना ही नहीं बॉल टेंपरिंग करने वाले बैनक्रॉफ्ट को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के तहत लेवल 2 का दोषी पाया गया है. इसके लिए उन्हें 3 डिमेरिट प्वाइंट दिए गए है. ये प्वाइंट एक साल तक मान्य रहेंगे. इसके अलावा बैनक्रॉफ्ट पर 75 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले ही स्टीव स्मिथ ने सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के बीच में ही कप्तानी छोड़ दी है. तो वहीं डेविड वॉर्नर ने भी उपकप्तानी छोड़ दी है.