यश खरे, कटनी। मध्यप्रदेश में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भी अपराधों में कमी नहीं आ रही है। प्रदेश में चोरों के हौसले बुलंद है। ताजा मामला कटनी शहर का है जहां चोरों ने दिन दहाड़े थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित ज्वेलर्स की दुकान में सेंधमारी कर लगभग साढ़े तीन करोड़ के सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। समाचार के लिखे जाने तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
जानकारी के अनुसार वारदात माधव नगर थाना क्षेत्र का है। शहर के मेन मार्केट स्थित संगीता ज्वेलर्स में चोरों ने मंगलवार की दोपहर सेंधमारी कर तीन करोड़ 50 के सामान पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के दौरान दुकान बंद थी। बताया जाता है कि दुकान संचालक रवि पाहुजा और स्टॉफ नई दुकान की ओपनिंग में व्यस्त थे, तभी चोरी की बड़ी वारदात हो गई।चोरों ने गैस कटर से तिजोरी काटकर नकदी सहित सोने, चांदी और हीरे के जेवरात ले गए। चोरी गए जेवरात में लगभग 6 किलो सोना, 10 किलो चांदी, 10 लाख के हीरे और एक लाख पांच हजार नकद शामिल हैं।
फिलहाल पुलिस फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और खोजी कुत्ते की मदद से मौके की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि पुलिस थाने से चंद कदम की दूरी पर ही मेन मार्केट स्थित है। पुलिस आसपास के दुाकनों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वारदात वाली दुकान के सीसीटीवी कैमरा खराब बताया गया है। वहीं दिन दहाड़े बंद दुकान में सेंधमारी से जानकार आदमी या किसी जान पहचान वाले की मिलीभगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि दुकान बंद होने की जानकारी चोरों को कैसे लगी। क्या चोरों ने पहले से रेकी की थी या किसी की मिलीभगत हो सकती है? यह पुलिस जांच में ही खुलासा हो सकता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक