चंडीगढ़। पंजाब के चंडीगढ़ में सेक्टर-26 सब्जी मंडी में शनिवार को एक युवक ने दिनदहाड़े भाजपा नेता पर जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि मंडी के ही एक दुकानदार ने सांसद किरण खेर के नजदीकी माने जाने वाले भाजपा नेता और मंडी के व्यापारी अंकुर राणा पर दो गोली दागी, लेकिन दोनों गोली पिस्तौल में ही फंस गई. यह घटना किसी रंजिश को लेकर बताई जा रही है. वहीं, फायरिंग करने वाले युवक की लोगों ने पकड़कर धुनाई कर दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. Read More – Punjab News : सुखबीर सिंह बादल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, मास्टर तारा सिंह को भारत रत्न देने की मांग की

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर जांच की. पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल और एक मैगजीन बरामद की हैं. एक युवक को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है.

भाजपा नेता अंकुर राणा ने बताया कि फारूख मलिक मंडी में दुकानदारों और किसानों से अवैध वसूली का काम करता था. उसने उसे ऐसा करने से रोका था. वहीं दुकानदारों से भी कहा था कि उसको कोई रुपये नहीं दे. इसी बात से वह रंजिश रखने लगा. शनिवार को फारूख अपने कुछ साथियों के साथ मंडी में आया. उस समय अंकुर अपनी दुकान के बाहर थे. इस दौरान फारूख ने उन पर गोली चलाई.